Dr.gajendra-tomar

डॉ. गजेंद्र तोमर ने अपनी MBBS की डिग्री महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज (डी.ए.वि.वि.) इंदौर, भारत से प्राप्त की। जिसके पश्चात उन्होंने प्रसूतिशास्त्र एवं स्त्री-रोग में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई सूरत के साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी से प्राप्त की, जहाँ उन्हें बेहतरीन अकादमिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से भी नवाज़ा गया।

2005 में डॉ. तोमर आगे के प्रशिक्षण के लिए इंग्लैंड गए जहाँ उन्होंने Royal College of Obstetricians and Gynaecologists (MRCOG) में सदस्यता हासिल की। इसके बाद उन्होंने भारत और United Kingdom के Nobles Hospital, Countess of Chester Hospital, Chester and Leighton Hospital तथा Crewe जैसे अस्पतालों में प्रसूतिशास्त्र एवं स्त्री-रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्य किया।

2008 में डॉ. तोमर भारत आये और इंदौर के CHL हॉस्पिटल से पूर्णकालीन प्रसूतिशास्त्र एवं स्त्री-रोग परामर्शदाता के रूप में जुड़े। यहीं उन्होंने निःसंतानता और प्रजनन चिकित्सा में काम की शुरुआत की और तब से वे यहीं कार्यरत हैं। वर्त्तमान में डॉ. तोमर इंदौर इनफर्टिलिटी क्लिनिक का मुख्यरूप से सञ्चालन कर रहे हैं। उनका मुख्या उद्देश्य निःसंतानता के इलाज को सबसे सुरक्षित, सरल व किफ़ायती बनाना है ।

शिक्षात्मक योग्यताएं

  • MRCOG (London)
  • MD, Obstetrics & Gynaecology (Gold Medal)
  • MBBS

ज्ञात भाषाएँ

  • अंग्रेजी
  • हिंदी

प्रोफ़ेशनल अफ़िलिएशन्स

  • Indian Society For Assisted Reproduction (ISAR)
  • Indian Fertility Society (IFS)
  • MRCOG – Membership of the Royal College of Obstetricians and Gynaecologists (UK)