डॉ. कपिल कोच्चर ने अपनी MBBS की डिग्री महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज (डी.ए.वि. वि.), इंदौर से प्राप्त की।
इसके बाद 1994 में उन्होंने सर्जरी में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढाई भी वहीँ से पूरी की।
डॉ. कपिल कोच्चर राष्ट्रीय स्तर पर पुरुष निःसंतानता के इलाज व अन्वेषण के लिए जाने जाते हैं। अपने क्षेत्र में वे सक्रिय सदस्य हैं जहाँ उन्हें बड़े पैमाने पर मान्यता प्राप्त है। उनके काम के लिए उन्हें कईं पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
डॉ. कोच्चर ने कईं तकनीकों को लोकप्रिय बनाया, जैसे माइक्रोसर्जिकल पुरुष नसबंदी खोलने की प्रक्रिया, पुरुष नसबंदी, वृषण मानचित्रण ( टेस्टिकुलर मैपिंग ) एवं माइक्रोसर्जिकल शुक्राणु पुनर्प्राप्ति (मइक्रोसर्जिकल स्पर्म रिट्रीवल – TESA, PESA)।
शिक्षात्मक योग्यताएं
- सूक्ष्म शल्य-चिकित्सा एवं नरविज्ञान में फ़ेलोशिप
- MS
- MBBS
ज्ञात भाषाएँ
- अंग्रेजी
- हिंदी
वृत्तिक सम्बंधिकरण
- Indian Society For Assisted Reproduction (ISAR)
- South Asian Society for Sexual Medicine (SASM)