समय के साथ निःसंतानता एक बड़ी और आम समस्या में शामिल हो चुकी है। वहीं आईवीएफ ट्रीटमेंट के ज़रिये इसका समाधान अब मुमकिन है। लेकिन आज भी कईं वर्ग के लोग इसका पूर्णतः लाभ नहीं उठा पाते जिसकी सबसे बड़ी वजह होती है इस ट्रीटमेंट का खर्च। और जब तक माता-पिता बनने की इच्छा रखने वाले दम्पति ये धन राशि इकठ्ठा कर पाते हैं, तब तक उनकी उम्र और अधिक बढ़ चुकी होती है और बढ़ती उम्र के साथ आईवीएफ द्वारा गर्भधारण में जटिलताएँ भी और बढ़ जाती हैं।
आईवीएफ प्रक्रिया न सिर्फ शारीरिक बल्कि भावनात्मक व् आर्थिक रूप से भी तनावपूर्ण होती है। ऐसे में आर्थिक रूप से सबल होना दम्पति को तनावरहित कर बाकी पहलुओं पर ध्यान देने में मदद करता है। इतना ही नहीं, प्रक्रिया के दौरान तनावरहित और खुश रहना मरीज़ के उपचार में लाभदायक भी साबित होता है।
हमारा लक्ष्य है की आईवीएफ प्रक्रिया सभी वर्ग के मरीज़ों के लिए प्राप्य रहे, जिसे पूरा करने के लिए हम बजाज फिनसर्व के साथ मिलकर आपके लिए लेकर आये हैं आसान लोन व किश्तें।
इस लोन प्रक्रिया की मुख्य विशिष्टताएँ निम्नलिखित हैं-
• 4 लाख की राशी तक का लोन
• 0% ब्याज पर
• 8 आसान किश्तें
• तत्काल लोन की स्वीकृति
• न्यूनतम कागज़ी प्रक्रिया
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करे।